अमेरिका में साउथ-वेस्ट एयरलाइन्स के पायलटों के बारे में अजीब बात सामने आई है। विमान के पायलटों ने टॉइलट में कैमरा छिपा दिया और कथित तौर पर वे इसकी लाइव स्ट्रीमिंग देख रहे थे। एयरलाइन्स की एक पायलट ने ही अपने दो अन्य साथी पाटयलटों पर आरोप लगाया है कि उन्होंने विमान के टॉइलट में कैमरा छिपाया और कॉकपिट में बैठकर वे विंडशील्ड पर लगे आईपैड में इसकी लाइव स्ट्रीमिंग कर रहे थे।
साथी पायलट ने दोंनों आरोपियों पर केस दर्ज कराया है। वॉशिंगटन पोस्ट के मुताबिक यह मामला पिछले साल ऐरिजोना स्टेट कोर्ट में गया था। अब इसे फेडरल कोर्ट में ट्रांसफर कर दिया गया है।
शिकायत के मुताबिक फरवरी 2017 में पित्सबर्ग से फिनिक्स जाने वाले विमान में पायलटों ने यात्रियों और क्रू मेंसबर्स की आपत्तिजनक विडियो रिकॉर्ड की। हालांकि साउथ-वेस्ट एयरलाइन ने टॉइलट में किसी भी तरह के कैमरे लगाने की बात से इनकार किया है। एयरलाइन्स का कहना है कि यह पायलटों का मजाक करने का एक बुरा प्रयास था।
फ्लाइट अटेंडेंट रेनी स्टेनकर ने बताया कि फ्लाइट 1088 में वह सर्व कर रही थीं। तभी एक पायलट ने उन्हें कॉकपिट में बुलाया क्योंकि वह टॉइलट जाना चाहते थे। दरअसल कॉकपिट को खाली नहीं छोड़ा जा सकता।
रेनी जब वहां पहुंचीं तो उन्होंने विंडशील्ड पर लगे आईपैड में पायलट को देखा जो कि टॉइलट में थे। यानी आईपैड पर टॉइलट की लाइव स्ट्रीमिंग चल रही थी। आरोपी पायलट रायन रसेल ने स्वीकार किया है कि आईपैड पर टॉइलट की लाइव स्ट्रीमिंग हो रही थी। उन्होंने कहा कि ‘गुप्त सुरक्षा’ के लिए ये कमैरे साउथवेस्ट के बोइंग 737-800 में लगाए गए हैं।
रेनी और उनके पति ने 2018 में एरिजोना स्टेट कोर्ट में यह मामला दर्ज कराया। अगस्त में इसे फिनिक्स कोर्ट में ट्रांसफर कर दिया गया। दंपती के वकील ने कहा है कि इस तरह कैमरा लगाना सुरक्षा के साथ समझौता है। उन्होंने कहा, ‘कोई भी कॉमर्शल एयरलाइन मजाक की जगह नहीं है। इस तरह का काम लोगों को परेशान करने वाला है और खासकर महिलाओं के लिए बेहद गलत है।’