अब सरकार ने बैंक में पैसे रखने पर चेताया, RBI कुपित

अब सरकार ने बैंक में पैसे रखने पर चेताया, RBI कुपित

अब सरकार ने बैंक में पैसे रखने पर चेताया, RBI कुपित
अब सरकार ने बैंक में पैसे रखने पर चेताया, RBI कुपित

बेंको की गिरती साख ने सरकारों तक को हिलाकर रखा हैं उसपर 1 लाख वाले प्रावधान ने तो लोगो की नीद उड़ाकर रख दी है क्योकि बेंकिंग नियमो के अनुसार यदि बैंक में आपका एक करोड़ रुपया रखा हैं और बैंक किन्ही कारणों से डूब जाता हैं तो आपको सिर्फ 1 लाख रुपया क्षतिपूर्ति के रूप में मिलेगा और आजकल जिस तरह बेंको की वित्तीय स्थिति हैं उससे बाजार में बेंको से विश्वास उठता सा जा रहा हैं|

ताजा मामले में ओडिशा के एक नौकरशाह ने सरकारी विभागों को संभावित जोखिमों के मद्देनजर बैंकों में पैसा रखने के प्रति आगाह किया है| अधिकारी के इस रवैये से भारतीय रिजर्व बैंक ने नाराजगी जताते हुए कहा है कि इस तरह के संदेशों के प्रसार से आम जनता में भय व्याप्त हो जाएगा|

रिजर्व बैंक की इस प्रतिक्रिया के बाद ओडिशा सरकार में प्रधान सचिव वित्त ए के के मीणा ने सफाई देते हुए शुक्रवार को स्पष्टीकरण जारी किया| मीणा ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश में किसी भी बैंक की वित्तीय सेहत पर कोई विचार नहीं रखती|

इस पूरे घटनाक्रम की शुरुआत मीणा द्वारा सोमवार को सरकारी विभागों को लिखे पत्र से हुई| मीणा ने सरकारी विभागों को लिखे पत्र में कुछ अखबारों की उन खबरों की ओर ध्यान दिलाया जिनमें बैंकों की वित्तीय सेहत के बारे में बताया गया था|

Finance Secretary Odisha issued an advisory to all state department.
Finance Secretary Odisha issued an advisory to all state department.

मीणा ने विभागों से कहा कि वे बैंकों में पैसा जमा कराते समय सतर्कता बरतें| मुंबई के पीएमसी बैंक घोटाले और कुछ अन्य वित्तीय संस्थानों की खस्ता होती वित्तीय हालत के बाद मीणा ने यह पत्र लिखा था|

उन्होंने पत्र में लिखा था कि यदि कोई विभाग बैंक में पैसा जमा करता है तो यह उस संबंधित विभाग या अधिकारी की व्यक्तिगत जिम्मेदारी होगी. इसके जवाब में रिजर्व बैंक के एक अधिकारी ने शुक्रवार को कहा, ‘आप इस बात से सहमत होंगे कि यदि कोई जिम्मेदार पद पर बैठा व्यक्ति बैंकों की वित्तीय सेहत के बारे में कोई परामर्श जारी करता है, तो इस आम जनता में भय पैदा हो सकता है| साथ ही इससे वित्तीय प्रणाली की स्थिरता को कुछ अवांछित परिणाम झेलने पड़ सकते हैं|’

Leave a Reply