भारत में क्रिप्टो करेंसी को लेकर सरकार व रिजर्व बैंक द्वारा भ्रम की स्थिति बनाई हुई हैं उसके कारण लोग खुलकर क्रिप्टो करेंसी की खरीद में सामने नहीं आ रहे लेकिन युवा बेहतर भविष्य के लिए इसमें खुलकर निवेश कर रहे हैं और यही कारण हैं की आज भारत में क्रिप्टो करेंसी का बाजार कई हजार करोडो का हैं|
एक तरफ तो सरकार व रिजर्व बैंक चाह रहे हैं की क्रिप्टो करेंसी पर प्रतिबन्ध लग जाए व दूसरी और रिजर्व बैंक चाह रहा की वो भी अपनी एक डिजिटल करेंसी लेकर आये लेकिन अनिश्चिता होने के बावजूद भी लोग सुनहरे भविष्य के लिए क्रिप्टो करेंसी में पैसा लगा रहे है क्योकि यह ग्लोबल मार्किट हैं व इसमें एक साल में लोगो को 500% तक लाभ मिला हैं|
कुछ साल पहले रिजर्व बैंक ने इसी क्रिप्टो करेंसी को पाने एक आदेश द्वारा प्रतिबंधित कर दिया था लेकिन सर्वोच्च न्यायलय के आदेश के बाद केंद्रीय बैंक को यह कहना ही पडा की उसने इसके प्रचालन पर कोई भी रोक नहीं लगाई है व न्यायालय के इस आदेश के बाद भारत में क्रिप्टो का बाजार उचाइयो को छूने लगा|
आज जब क्रिप्टो करेंसी का बाजार कई हजार करोड़ का है तो उसका श्रेय जाता है BITBNS | WAZIRX | COINDCX सरीखी कंपनियों को जाता है जो केंद्रीय बैंक के आदेश के खिलाफ सर्वोच्च न्यायालय गयी व भविष्य की मुद्रा व कार्यप्रणाली के विषय में समझाया और यही कारण रहा की न्यायालय ने कंपनियों को भारत में क्रिप्टो एक्सचेंज चलाने की अनुमति दी|
सरकार का यह कहना की क्रिप्टो करेंसी सरीखी मुद्रा में जोखिम बहुत हैं लेकिन यह भूल जाती हैं की सरकार की मंजूरी के बाद भी बैंक व शेयर बाजार में भी लोगो की पूँजी दाव पर लगी होती हैं सरकारी नीतियों व आश्वासन के बावजूद भी लोगो को पैसा डूबता ही हैं| आज आप बैंको में करोडो रुपया रख लो लेकिंन अगर बैंक डूबेगा तो आपको सिर्फ 5 लाख तक ही मिल सकते हैं जबकि रिज़र्व बैंक व सरकार दोनों ही बैंको के लिए नीतिया बनाते हैं|
इसलिए अनिश्चिता की कोई बात नहीं हैं खबरे तो आती रहेंगी लेकिन सरकार इसपर रोक नहीं लगा पाएगी क्योकि वो खुद की डिजिटल मुद्रा लाने वाली हैं और वो क्रिप्टो करेंसी ही होगी लेकिन अनलिमिटेड फॉर्म में क्योकि सरकारे निश्चित मुद्रा/ सिमित मुद्रा में काम नहीं कर सकती हैं|
सरकार को मालूम है की क्रिप्टो एक्सचेंज सरकारी खजाने को भरने का एक और तरिका हो सकते हैं इसलिय एक ना एक दिन सरकार इसके लिए नीतियों की घोषणा जरूर करेगी और वो दिन जल्द ही आने वाला है व जिस दिन इसकी घोषणा होगी इसके भाव आसमान छूने लगेंगे|
इन सब चिन्ताओ को छोड़ आप आप चाहे तो इनमे से किसी भी एक्सचेंज BITBNS | WAZIRX | COINDCX में निश्चिंत होकर अपना अकाउंट खोल सकते हैं व आप चाहे तो मासिक 1000 रूपये से अपने चहेते coins में निवेश कर सकते हैं|
निवेश करने से पहले हम आपको यही सलाह देंगे की आप इस विषय में थोडा विस्तार से पढ़ या जान ले क्योकि आपका सही निवेश आपको कम समय में ही करोडो दिलवा सकता है व गलत आपकी नुक्सान| इसलिए आप थोड़ी जमा पूँजी से शुरू कीजिये व उधार लेकर कभी भी निवेश ना करे|
आज बाजार में कई coins जो अच्छे हैं व 3 सालो में बहुत अच्छा फायदा दे सकते हैं बहुत ही कम पैसे में मिल रहे हैं जैसे BTT 0.50 पैसा SHIBA 0.0016 पैसे, Win 0.10 पैसा|
यह क्रिप्टो करेंसी का ही कमाल हैं जो की 30 30 साल के यूवा अरबपति बन कर घूम रहे हैं वो भी पिछले पांच सालो के निवेश के कारण|
Name | Amount in $ | Amount in INR |
Tyler Winklevoss | $3 BILLION | 3 अरब रुपया |
Cameron Winklevoss | $3 BILLION | 3 अरब रुपया |
Michael Saylor | $2.3 BILLION | 2.3 अरब रुपया |
Matthew Roszak | $1.5 BILLION | 1.5 अरब रुपया |
Tags:- Invest in cryptocurrency, invest in bitcoins, crypto exchange in India, how to invest in bitcoins, how to invest in cryptocurrency
क्रिप्टो करेंसी में निवेश के लिए आपको BITBNS | WAZIRX | COINDCX एक अकाउंट बनाना होगा व अकाउंट को बनाने के बाद आपको उसे अपने बैंक से लिंक करना होगा| ताकि आप उसमे निवेश व पैसा निकाल सके| Click here to create account in BITBNS | WAZIRX | COINDCX. Now companies are providing free Bit coins.
क्रिप्टो करेंसी को खरीदने के लिए आपके पास BITBNS | WAZIRX | COINDCX जैसे एक्सचेंज में अपने अकाउंट होगा होगा व आपके अकाउंट में उस कॉइन को खरीदने के लिए पर्याप्त पूँजी होनी चाहिए| आपको पहले अपने बैंक से उस अकाउंट में पैसे ट्रान्सफर करने होंगे व उसके बाद ही आप कॉइन खरीद पायेंगे|
कोई भी निवेश अगर समझदारी से किया जाए तो सुरक्षित हैं इसलिए सभी निवेशो को एक ही जगह ना करे व घाटा होने पर तुरंत विचलित ना हो व खबरों पर नजर बनाए रखे|