उच्च न्यायालय के आदेश के बाद राज्य में चुनावो की सरगर्मी ने पूरे माहोल में एकाएक गर्मी सी ला दी हैं| सारी की सारी पार्टिया समय कम होने के कारण दिन रात उम्मीदवारों के चयन में लग गयी हैं व इसी क्रम में आज हल्द्वानी के स्वराज आश्रम में कांग्रेस पार्टी की राज्य में होने वाले चुनावो के उम्मीदवारों को लेकर मंथन हुआ| जिसमे प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम, नेता प्रतिपक्ष श्रीमती इंदिरा हृदेश व अन्य लोगो ने जिलाध्यक्षो व उम्मीदवारों से बात करके नब्ज व क्षमता को टटोला|
इस पूरी कवायद में हल्द्वानी काठगोदाम नगर नगर निगम सबसे ज्यादा हॉट बन गयी हैं क्योकि एक और जन्हा श्रीमती इंदिरा हृदेश के पुत्र श्री सुमित हृदेश ने निकाय चुनावो में ताल ठोकी हैं वही दूसरी और कई और उम्मीदवार जैसे श्री ललित जोशी, श्री महेश शर्मा, श्री मतीन सिदक्की आदि नामो पर भी चर्चा हुई| लगता हैं इस बार उम्मीदवारों को चयन में बहुत माथापच्च्ची होने वाली हैं क्योकि हाईकमान का आदेश हैं की टिकट में भाई भतीजावाद ना करके केवल और केवल योग्यता व साफ़ छवि को ही प्राथमिकता दी जाए|
सूत्रों से पता चला हैं की हल्द्वानी मेयर के लिए कांग्रेस में केवल दो नामो की चर्चा हो रही हैं जो की श्री सुमित हृदेश व श्री ललित जोशी हैं| सूत्रों से यह भी पता चला हैं की पर्यवेक्षकों ने सभी पूर्व विधानसभा प्रत्याशियों से उनकी पसंद के बारे में पूछा था और सभी ने एकमत से श्री ललित जोशी के पक्ष में अपना मत दिया हैं जिससे कारण प्रत्याशी का चयन और भी काटे का होगा क्योकि बीजेपी सरकार की नीतियों के खिलाफ लोगो में काफी रोष हैं और इसी रोष को कांग्रेस भुनाना चाहेगी|
देखते हैं की इस बार कांग्रेस हल्द्वानी में किसे अपना उम्मीदवार घोषित करती हैं पर जो भी हो मुकाबला बड़ा ही दिलचस्प होगा|