Cancer Medicine

मोदी पहल, कैंसर की दवाईया 90% तक सस्ती

कैंसर दवाई

मरीज और उनके परिवार कैंसर का खर्च उठा सकें, इसके लिए एक बड़ा कदम उठाया गया है। 9 ऐंटी-कैंसर दवाएं, जिनमें लंग कैंसर में इस्तेमाल किए जाने वाले कीमोथैरपी इंजेक्शंस भी शामिल हैं, उनका दाम 87 फीसदी तक कम कर दिया गया है। यह फैसला नैशनल फार्मासूटिकल प्राइसिंग अथॉरिटी ने लिाय है।

ऑर्डर के मुताबिक, pemetrexed (500mg) इंजेक्शन जिसे ब्रैंड नेम Pemxcel के अंडर बेचा जा रहा था, इसका दाम 22,000 से घटाकर 2,800 रुपये कर दिया गया है। इस इंजेक्शन की 100mg डोज की कीमत 7,700 के बजाय 800 रुपये होगी।

एक और कॉमन कीमो ड्रग epirubicin (ब्रैंड नेम Epichlor) के 10एमजी इंजेक्शन की कीमत 276.8 रुपये होगी, पहले यह 561 रुपये में बेचा जा रहा था वहीं 50एमजी वाले इंजेक्शन जिसकी कीमत 2,662 थी, उसकी कीमत अब 960 रुपये होगी।

हालांकि बड़े दवा बनाने वालों ने दाम घटने पर कुछ नहीं कहा वहीं हेल्थ इंडस्ट्री के स्पोक्सपर्सन का कहना है कि कंपनियों से कहा गया है कि दवाओं का बनाना कम न करें। NPPA के ऑर्डर के बाद 390 ब्रैंड्स का दाम घट गया है।

अपोलो अस्पताल के सीनियर ऑन्कॉलजिस्ट डॉक्टर टी राजा का कहना है कि इनमें से ज्यादातर दवाएं कैंसर के इलाज में कॉमन हैं। दाम घटने से मरीजों को काफी सहूलियत मिलेगी।

NPPA एक्सपर्ट्स की इंडिपेंडेंट बॉडी है जो कि यूनियन मिनिस्ट्री ऑप केमिकल्स ऐंड फर्टिलाइजर्स के अंडर काम करती है। मार्च से यह दूसरा मौका है जब NPPA ऐंटी-कैंसर दवाओं का दाम घटाया है।

Leave a Reply