भारतीय बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण (IRDA) ने कारों और दो पहिया वाहनों के थर्ड पार्टी प्रीमियम में बड़ी वृद्धि का प्रस्ताव किया है। हालांकि जिन्होंने बीते साल तीन या पांच साल वाली पॉलिसी ली है, उनमें बदलाव नहीं होंगे।
कारों के प्रीमियम में बदलाव का ये है प्रस्ताव
इरडा के प्रस्ताव के मुताबिक 1,000 सीसी से कम क्षमता वाली कारों का थर्ड पार्टी इंश्योरेंस प्रीमियम 2,120 रुपये कर दिया जाना चाहिए। पहले ये 1,850 रुपये था। इसी प्रकार 1,000 सीसी और 1,500 सीसी के बीच पड़ने वाली कारों के प्रीमियम में भी बदलाव का प्रस्ताव है। इरडा के मुताबिक ये 2,863 रुपये से बढ़ाकर 3,300 रुपये कर देना चाहिए। वहीं 1500 सीसी से ज्यादा क्षमता वाली कारों की थर्ड पार्टी इंश्योरेंस प्रीमियम में बदलाव का प्रस्ताव नहीं है।
दो पहिया वाहनों के प्रीमियम में बदलाव का ये है प्रस्ताव
इरडा के प्रस्ताव के मुताबिक 75सीसी से कम क्षमता वाले दो पहिया वाहनों का थर्ड पार्टी इंश्योरेंस प्रीमियम 582 रुपये कर दिया जाना चाहिए। पहले ये 427 रुपये था। इसी प्रकार 75 सीसी और 150 सीसी के बीच पड़ने वाले दो पहिया वाहनों के प्रीमियम में भी बदलाव का प्रस्ताव है। इरडा के मुताबिक ये 720 रुपये से बढ़ाकर 752 रुपये कर देना चाहिए। वहीं 150 सीसी और 350 सीसी की क्षमता वाले दो पहिया वाहनों की थर्ड पार्टी इंश्योरेंस प्रीमियम 985 रुपये से 1193 रुपये करने का प्रस्ताव है। इसके साथ ही आपको बता दें कि 350 सीसी वाले दो पहिया वाहनों का थर्ड पार्टी इंश्योरेंस में बदलाव का कोई प्रस्ताव नहीं है। यह 2323 रुपये है।
बता दें कि 1500 सीसी के इंजन से अधिक क्षमता वाली लग्जरी कारों के प्रीमियम में बदलाव का कोई प्रस्ताव नहीं किया गया है। मौजूदा समय में यह 7,890 रुपये है। जब तक नई दरें लागू नहीं की जाती, तब तक प्रीमियम की पुरानी दरें ही लागू होंगी। इन नई दरों पर 29 मई तक संबंधित पक्षों से सुझाव एवं टिप्पणियां आमंत्रित की गई हैं।
जनपक्ष इंडिया आपको यह सलाह देता हैं की आप अपने वाहन का 5 साल वाला बीमा अभी से करा ले ताकि बढ़ी हुई कीमते आपपर लागू ना हो|