गौलापार के चोरगलिया आमखेड़ा सीट से निवेदिता जोशी की जीत ने यह जता दिया हैं की जनता काम को महत्त्व देती हैं पार्टी या चेहरों को नहीं| इस क्षेत्र से चुनाव में बड़े बड़े महारथी अपने अपने प्रत्याशियों को जिताने के लिए लगे हुए थे लेकिन अंत में लोगो का स्नेह व आशीर्वाद रवि शंकर जोशी की पत्नी श्रीमती निवेदिता जोशी को ही मिला| यह रवि जोशी का क्षेत्र के प्रति समर्पण ही था जिसके कारण लोग उनसे जुड़े और उन्हें क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने का मौका दिया|
हल्द्वानी में गौलापार के चोरगलिया आमखेड़ा सीट में इस बार सबसे रोचक मुकाबला देखने को मिल रहा था, जिसमें निर्दलीय प्रत्याशी निवेदिता जोशी ने बंपर जीत दर्ज की है, यहां से कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी पूर्व ब्लाक प्रमुख संध्या डालाकोटी और भाजपा से ममता कार्की मैदान में थी। कांग्रेस प्रत्याशी संध्या डालाकोटी के लिए पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत और नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने प्रचार किया था तो वहीं भाजपा प्रत्याशी ममता कार्की के लिए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और सांसद अजय भट्ट ने भी चुनाव प्रचार किया था, इसके बाद भी दोनों ही राष्ट्रीय पार्टियों को नकार कर जनता ने निर्दलीय प्रत्याशी को अपना वोट देकर विजयी बनाया है.
निर्दलीय प्रत्याशी निवेदिता जोशी ने एक हजार से अधिक मतों से जीत दर्ज की है, निवेदिता की जीत के पीछे पूरी मेहनत उनके पति रवि शंकर जोशी की ही है, उनके पति रवि शंकर जोशी आरटीआई एक्टिविस्ट है और वह लगातार जनता से जुड़े मुद्दों को उठाने के साथ ही आरटीआई लगाकर भी सरकार और विभागों से उनका जवाब मांगते रहते हैं और हमेशा समाज सेवा के कार्यो में आगे रहते हैं, गौलापार आईएसबीटी के स्थान बदलने को लेकर भी उनके द्वारा हाईकोर्ट में याचिका लगाई गई है, इस रोचक मुकाबले में रवि शंकर जोशी की मेहनत ने निवेदिता को बंपर जीत दिलाकर जिला पंचायत सदस्य पद पर कब्जा जमा लिया है, शुरू से ही उनके प्रचार में युवाओं के साथ ही महिला और पुरुष भी काफी संख्या में जुड़ते हुए दिख रहे थे, कांग्रेस और भाजपा प्रत्याशी को यहां हार का मुंह देख कर करारा झटका लगा है, कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी संध्या डालाकोटी दूसरे नंबर पर रही तो वहीं भाजपा प्रत्याशी ममता कार्की को तीसरे नंबर पर रहकर हार का सामना करना पड़ा।