उत्तर प्रदेश में चुनाव की समाप्ति के बाद उसके परिणाम सामने आने का दौर शुरू हो गया है। अमेठी में बीजेपी से जुड़े एक पूर्व प्रधान की गोली मारकर हत्या कर दी गई हैं। मृतक को स्मृति इरानी का करीबी बताया जा रहा है। इस घटना की गम्भीरता को देखते हुए घटनास्थल पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात करने के साथ ही हमलावरों की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अमेठी में गौरीगंज के जामो थाना क्षेत्र के बरौलिया गांव के पूर्व प्रधान सुरेंद्र सिंह की अज्ञात बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोली बरसाकर हत्या कर दी। अज्ञात हमलावरों ने इस घटना को शनिवार रात में उस वक्त अंजाम दिया, जब सुरेंद्र सिंह घर के बाहर सो रहे थे। घटना के फौरन बाद परिजन सुरेंद्र को लेकर लखनऊ ट्रामा सेंटर ले गए, लेकिन रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया।
बता दें कि मृतक सुरेंद्र सिंह अमेठी से कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को शिकस्त देने वाली बीजेपी नेता स्मृति इरानी के खास थे। वह अपने गांव के प्रधान रह चुके थे और क्षेत्र में उनका प्रभाव भी था। वह बीजेपी और स्मृति के प्रचार में सक्रियता से लगे हुए थे और घटना से एक दिन पहले ही एक समाचार पत्र से बातचीत में उन्होंने इलाके में राहुल गांधी की असक्रियता पर टिप्पणी भी की थी। उन्होंने कहा था, ‘कोई भी ऐसे व्यक्ति को वोट क्यों करेगा जो अपने क्षेत्र में ही नहीं आता है। राहुल बरौलिया गांव में ही 3 साल पहले आए थे और चुनाव में भी वह यहां नहीं आए।’
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई और तनाव के माहौल को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस फोर्स की तैनाती कर दी गई है। पुलिस हमलावरों का सुराग ढूंढने में लग गई है। इससे पहले गाजीपुर में भी चुनाव परिणामों के बाद समाजवादी पार्टी से जुड़े एक जिला पंचायत सदस्य की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।