Your investment is secure 100% here.

सरकारी गारंटी में यंहा निवेश करे

Your investment is secure 100% here.
Your investment is secure 100% here.

आये दिन बेंको का पैसा डूबने की खबरों ने लोगो के दिलो की धड़कने बढ़ा दी हैं और लोग जानना चाहते हैं की क्या बेंको में उनका पैसा सुरक्षित हैं? हॉल ही में रिजर्व बैंक द्वारा पंजाब एंड महाराष्ट्रा कोआपरेटिव बैंक को नए ऋण देने व ग्राहक को 1000 रूपये से ज्यादा नहीं निकालने के बाद तो इस बैंक के ग्राहकों की जैसे साँसे ही थम गयी थी| PMC के बाद रिजर्व बैंक ने लक्ष्मी विलास बैंक के लिए भी एक चेतावनी जारी कर दी हैं|

बेंकिंग नियमो के तहत यही आपका बैंक में 10 लाख रुपया पड़ा हैं तो बैंक के दिवालिया होने पर आपको सिर्फ 1 लाख रुपया ही मिलेगा जिसके लिए बैंक ने इंशोरेंस किया होता हैं| इसमें सरकार की कोई भूमिका नहीं होती हैं| वैसे आजतक भारत में ऐसी स्थिति आई नहीं क्योकि अक्सर ऐसे बेंको को बड़े बेंको में विलय हो जाता हैं व सभी देनदारिया बड़े बेंको पर आ जाती है|

वैश्विक मंदी व नकदी के अभाव के कारण बड़े से बड़े बेंक भी दबाव में है और कोई नहीं जानता की कब क्या हो जाए क्योकि पिछली मंदी में ब्रिटेन के सबसे पुराना बैंक धराशायी हो गया था| इसलिए बेहतर हैं की समझदारी से काम लिया जाए और निवेश को सुरक्षित किया जाए| वैसे तो सोना निवेश के लिए सबसे सुरक्षित माना जाता हैं लेकिन आजकल सोना भी पहुच से बाहर होता जा रहा है|

इसलिए बेहतर होगा की अपना निवेश भारतीय डाक की योजनाओ में किया जाए जिससे की आपकी नकदी की समस्या का समाधान होगा और आपकी गाढ़ी कमाई डूबेगी भी नहीं| डाकघर में जमा सरकार की जिम्मेवारी होती हैं और वो एक एक पैसे के जिम्मेवार हैं|

डाकघर की बचत योजनाओं में (1) बचत खाता (2) आवर्ती जमा,  (3) सावधि जमा, (4) डाकघर मासिक आय योजना, (5) वरिष्ठ नागरिक बचत योजना, (6) 15 वर्षीय सार्वजनिक भविष्य निधि खाता, (7) राष्ट्रीय बचत प्रमाणपत्र, (8) किसान विकस पत्र (केवीपी), और (9) सुकन्या समृद्धि खाता शामिल हैं. इनमें  8.5 फीसदी की दर तक ब्याज मिलता है|

बचत खाता

डाकघर बचत खाता सबसे पुराना व प्रचलित योजना हैं इसमें आप केवल नकदी से ही खाता खोल सकते हैं| इसमें आप मात्र 20 रूपये से खाता खोल सकते हैं और यदि आपको चेक बुक चाहिए तो आपको बैंक में न्यूनतम 500 रूपये खाते में रखने होंगे| अब डाकघर अपने ग्राहकों को एटीएम सुविधा भी देने लगा हैं और अधिकतर मुख्य डाकघर के पास भारतीय डाक के अपने एटीएम भी हैं और ग्राहक अन्य किसी भी एटीएम से पैसे निकाल सकते हैं| इस खाते में 4 प्रतिशत की दर से ब्याज मिलता हैं|

आवर्ती जमा खाता (RD)

डाकघर की दूसरी सबसे पुरानी व प्रचलित योजना हैं आवर्ती जमा योजना जिसे हम (RD) के नाम से भी जानते हैं इस खाते में ग्राहक 10 रूपये से अधिक कितना भी जमा कर सकता हैं| इस खाते में जमा राशि पर 7.3 फीसद की दर से त्रेमासिक चक्रवृधि ब्याज मिलता है. वहीं इस बचत योजना में एक साल के बाद 50 फीसद रकम निकालने की भी सुविधा उपलब्ध होती है| इस योजना में आप अनगिनत खाते भी खोल सकते हैं| ये खाता केवल 5 साल तक के लिए ही होता हैं|

सावधि जमा खाता (TD)

इस खाते को आप न्यूनतम 200 रूपये से खोल सकते हैं व इस खाते में आपको 7 प्रतिशत की दर से ब्याज मिलेगा| ब्याज सालाना मिलेगा लेकिंन ब्याज की गणना त्रेमासिक होगी| इस खाते को आप कभी भी और कितने भी खुलवा सकते हैं| इस खाते को ट्रांसफर भी करवाया जा सकता है| आप इसमें किसी नाबालिक का खाता भी खोल सकते हैं व 10 वर्ष से अधिक आयु का नाबालिक स्वय अपना खाता खुलवा  सकता है|  

डाकघर मासिक आय योजना (MIS)

मासिक आय योजना में आप रूपये 1500 से खाता खोल सकते हैं| एक व्यक्ति के खाते में अधिकतम निवेश की सीमा चार लाख पचास हजार रुपए और संयुक्त खाते में 9 लाख रुपए है। ​एक व्यक्ति एमआईएस में अधिकतम चार लाख पचास हजार रुपए रुपए (संयुक्त खातों में उसकी हिस्सेदारी सहित) निवेश कर सकता है। ​संयुक्त खाते में किसी व्यक्ति के हिस्से की गणना के लिए, प्रत्येक संयुक्त खाते में प्रत्येक संयुक्त धारक का हिस्सा बराबर-बराबर माना जाता हैं चाहे जमा किसी ने भी किया हो|​​  इस खाते में जमा राशि पर 7.3 फीसदी की दर से ब्याज मिलता है व इस खाते को ट्रांसफर भी करवाया जा सकता है|

वरिष्ठ नागरिक बचत योजना (SCSS)

60 वर्ष या उससे अधिक उम्र के व्यक्ति या जिन्होंने स्वेच्छिक सेवानिवृत्ति ली हो खाता खोल सकते हैं लेकिन उसके लिए व्यक्ति 55 साल या उससे अधिक उम्र के हैं और वरिष्ठता अथवा वीआरएस के तहत सेवानिवृत्त हो चुके हैं  और खाता सेवानिवृत्ति लाभ प्राप्त होने के एक महीने के भीतर खोला गया हो और यह धनराशि सेवानिवृत्ति लाभ की राशि से अधिक नहीं होनी चाहिए।​ इस योजना में राशि 15 लाख से ज्यादा नहीं होनी चाहिए| इस खाते में 8.7 प्रतिशत की दर से ब्याज दिया जाता हैं जो की सभी योजनाओ में मिलने वाले ब्याज में सबसे ज्यादा हैं|

15 वर्षीय सार्वजनिक भविष्य निधि खाता (PPF)

इस खाते को 100 रुपये में खोला जा सकता है. इसमें एक वित्त वर्ष में अधिकतम एक लाख रुपए तक के निवेश पर कर छूट का लाभ मिलता है| इसमें जमा राशि पर 8 फीसदी का ब्याज मिलता है| खाताधारकों को इस खाते में पूरे वित्त वर्ष में न्यूनतम 500 रुपये एवं अधिकतम 1.50 लाख जमा करवाने होते हैं| खाते का मैच्योरिटी पीरियड 15 साल का है लेकिन आप चाहे तो अवधि समाप्त होने से एक साल पहले आप इसे और 5 सालो के लिए बढवा भी सकते हैं| इसमें आप ज्वाइंट अकाउंट भी खुलवा सकते हैं|

नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट (NSC)

नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट योजना में सालाना 8 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा| 100 रुपये और इससे ज्यादा का एनएससी ले सकते हैं| इस योजना में ब्याज योजना की अवधि समाप्ति पर ही मिलेगा| 5 साल के बाद 100/- रुपए की जमा पर 146.93/- रुपए तक मिलते हैं|

किसान विकास पत्र (KVP)

इस खाते में जमा रुपये को ढाई साल बाद निकाला जा सकता है, इस पर 7.7 फीसदी की दर से सालाना ब्याज मिलता है. इसमें निवेश की गई राशि 118 महीने (9 साल और 10 महीने) में दोगुनी हो जाती है. आप इस पत्र को ​न्यूनतम रु. १००० और १००० रुपये के गुणकों में कितना भी खरीद सकते हैं| किसान विकास पत्र में नामांकन की सुविधा भी हैं|

सुकन्या समृद्धि खाता

इस खाते में एक वित्त वर्ष के दौरान न्यूनतम 250 रुपये और अधिकतम 1,50,000 रुपयों का निवेश करना होता है. यह खाता लड़की के पैदा होने के अगले 10 वर्षों के भीतर खुलवाया जा सकता है. इस खाते में 8.5 फीसदी की दर से ब्याज मिलता है. लड़की के 21 साल पूरे होने पर यह स्वतः खाता बंद हो जाता है.