स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया ने हाल ही में लांच की गयी अपनी ऑनलाइन इंस्टेंट ई मुद्रा (emudra)योजना को वापस ले लिए है क्योकि कुछ लोगो ने इस सुविधा का अनुचित लाभ लेना शुरू कर दिया था|
स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया की ई मुद्रा योजना के तहत कोई भी व्यक्ति SBI की साईट पर जाकर e mudra के लिए कुछ जरूरी जानकारी देकर तुरंत लोन प्राप्त कर सकता था| उसके लिए आवेदक का खाता स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया की किसी भी ब्रांच में होना चाहिए| जानकारी के रूप में आपके पास आपका आधार कार्ड होने चाहिए और आपका अकाउंट आपके फ़ोन से जुडा होना चाहिए ताकि इस लेनदेन से सम्बंधित OTP मिलता रहे|
SBI ने ऑनलाइन इंस्टेंट ई मुद्रा को जरूरी लोगो की वित्तीय मदद देने के लिए शुरू किया था लेकिन कुछ लोगो ने इस सुविधा का नाजायज फायदा उठाया और बिना किसी जरूरत के लोन लेकर नदारद हो गए थे| इससे SBI को चपत लगनी शुरू हो गयी थी और sbi ने तुरंत ही इस सुविधा को वापिस ले लिया| SBI के इस कृत्य से जरूरतमंद लोगो को बहुत निराशा हुई है व अब उन्हें फिर से वही पुरानी प्रक्रिया का पालन करना पड़ेगा जिसमे ब्रांच में जाकर मुद्रा लोन के लिए आवेदन करना पड़ता था|
भारतीय अर्थव्यवस्था वैसे भी मंदी में हैं व रोजगार की स्थिति भी बहुत अच्छी नहीं हैं इसलिए बेहतर होगा की स्टेट बैंक अपने emudra वापिस लेने के निर्णय पर पुनर्विचार करे व ऑनलाइन इंस्टेंट लोन देने की बजाय लोगो से ऑनलाइन फॉर्म भराए व प्रक्रिया के पालन के पश्चात ही लोगो को लों दे| इससे जरूरतमंद लोगो को असुविधा भी नहीं होगी और sbi का जोखिम भी कम होगा|
और ज्यादा जानकारी के लिए आप मुद्रा बैंक पर जाए|