Soon Battery will charge in 13 min

अब करे 13 मिनट में बैटरी फुल चार्ज

Soon Battery will charge in 13 min
Soon Battery will charge in 13 min

रोज नयी नयी तकनीक बाजार में आ रही हैं जो हमारे जीवन को पहले से ज्यादा बेहतर बना रही हैं अब स्मार्टफोन बनाने वाली चीन की कंपनी वीवो (Vivo) ने एक बड़ी घोषणा की है। वीवो ने अपनी 120 W सुपर फ्लैशचार्ज टेक्नॉलजी लाने की घोषणा की है।

कंपनी का दावा है कि उसकी 120 वॉट चार्जिंग टेक्नॉलजी 4,000 mAh बैटरी वाले फोन को सिर्फ 13 मिनट में फुल चार्ज कर सकती है। इसके अलावा, वीवो ने कन्फर्म किया है कि वह मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC) शंघाई 2019 में अपने पहले 5G फोन की भी घोषणा करेगी।

इस साल मार्च में वीवो ने अपनी 100 W सुपर चार्ज टर्बो टेक्नॉलजी पेश की थी। कंपनी का दावा है कि यह 4,000 mAh की बैटरी को सिर्फ 17 मिनट में फुल चार्ज कर देगी। शाओमी की टेक्नॉलजी के मुकाबले वीवो की 120 W सुपर फ्लैशचार्ज टेक्नॉलजी कम समय में उसी साइज की बैटरी को चार्ज कर देगी।

वीवो का दावा है कि नई टेक्नॉलजी को 4,000 mAh की बैटरी को 50 फीसदी चार्ज करने में सिर्फ 5 मिनट लगते हैं। ऐसे में वीवो की 120W सुपर फ्लैशचार्ज टेक्नॉलजी मौजूदा समय में स्मार्टफोन इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा चार्जिंग पावर और सबसे तेज चार्जिंग कैपसिटी वाली टेक्नॉलजी है।

एक विडियो में वीवो की इस टेक्नॉलजी की झलक दिखलाई गई है। इस साल अप्रैल में वीवो ने iQOO गेमिंग फोन लॉन्च किया था। किसी भी वीवो स्मार्टफोन के मुकाबले इसका चार्जिंग रेट सबसे फास्ट था। iQOO फोन की 4,000 mAh कैपसिटी वाली बैटरी को फुल चार्ज में सिर्फ 45 मिनट लगे।

Get Mudra loan from Mudra Bank

इसमें 44W फास्ट चार्जिंग टेक्नॉलजी का इस्तेमाल किया गया था। हालांकि, कंपनी ने अभी यह कन्फर्म नहीं किया है कि वह इस टेक्नॉलजी का बड़े स्तर पर प्रॉडक्शन कब शुरू करेगी। कंपनी इस साल के आखिर में अपने नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन में 120W सुपर फ्लैशचार्ज टेक्नॉलजी ला सकती है।