Finally UK govt buy SSL for domain to secure data.

लाटी सरकार पर हुआ खबर का असर

Finally UK govt buy SSL for domain to secure data.
Finally UK govt buy SSL for domain to secure data.

आपको जानकार ख़ुशी होगी की हमारे द्वारा उठाये गए प्रशनो को सरकार ने गंभीरता से लेते हुए वेबसाइट को SSL से सुसज्जित कर दिया हैं व अब https://dsclservices.org.in/ uttarakhand-migrant-registration.php पर आपको https:// नज़र आता होगा| अगर आप चित्र देखेंगे तो पाएंगे की कंपनी ने कल ही बबाल बढ़ने के बाद ssl लिया हैं।

सरकार ने अभी भी NIC से बात करके उस लिंक को gov.in पर नहीं बनाया हैं जिससे की आगे जाकर सरकार को दिक्कत आ सकती हैं| यही नहीं उत्तराखंड की सरकार ने एक सुरक्षित लिंक http://smartcitydehradun.uk.gov.in/e-pass से ई पास के अनुरोध को एक असुरक्षित लिंक http://dsclservices.in/ एव http://dsclservices.in/other-epass.php पर भेजा जा रहा है| इस लिंक में भी लोगो का डाटा सुरक्षित नहीं हैं जो इ पास बना रहे है।

केंद्र व राज्य सरकार करोडो रूपये सूचना प्रौद्योगिकी पर खर्च कर रहे है व उसके बाद भी अनुभवहीन छोटी छोटी कंपनियों को इतने महत्वपूर्ण आर्डर दे देती हैं जो की दर्शाता हैं की कोई हैं जो थाली में छेद कर रहा हैं और जनता के पैसो का बंदरबाट कर रहा हैं

Leave a Reply