हरियाणा के बहादुरगढ़ में पांच रुपये के नकली सिक्के बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया गया है। इस मामले में महिला समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
जानकारी के मुताबिक, गणपति धाम स्थित एक फैक्ट्री में चोरी छुपे पांच रुपये के नकली सिक्के बनाए जा रहे थे। पिछले तीन महीने में मार्केट में 30 करोड़ रुपए के सिक्के उतारे जा चुके हैं। फरीदाबाद और बहादुरगढ़ पुलिस मामले की जांच में जुट गई है
रविवार की रात को सिक्के जब सप्लाई करने के लिए गाड़ी निकली तो फरीदाबाद सीआईए ने रास्ते में इसे पकड़ लिया, जब जाकर मामले का खुलासा हुआ। गाड़ी में महिला समेत चार लोग मौजूद थे।
पकड़े गए इन लोगों से पूछताछ के आधार पर जब क्राइम ब्रांच की टीम ने फैक्ट्री में छापा मारा तो लाखों रुपये के नकली सिक्के, कच्चा माल तथा मशीनें बरामद हुई। पकड़े गए चार लोगों से भी लाखों रुपए के सिक्के बरामद हुए।