बैंक में गड़बड़ी नया मामला सामने आया है। मंडी निवासी अरुण पुरी ने अजय शर्मा के खाते में जमा करवाने के लिए 9200 रुपये का चेक दिया था। बैंक ने खाते से 92 हजार रुपये काट लिए। 82800 रुपये की वापसी के लिए मोती बाजार के रहने वाले अरुण पुरी एक माह से बैंकों के चक्कर काट रहे हैं। अरुण पुरी ने अब शहरी पुलिस चौकी मंडी में शिकायत दर्ज करवाई है।
अरुण पुरी ने बताया कि उसने अजय शर्मा के खाते में पैसे जमा करवाने थे। इसके लिए 28 सितंबर को पीएनबी मोती बाजार मंडी का चेक नंबर 349488 जारी किया था। इसमें 9200 रुपये रकम भरी थी। अजय शर्मा ने चेक बैंक ऑफ इंडिया के खाते में जमा करवाया था। अगले दिन अरुण पुरी के मोबाइल पर संदेश आया कि उसके खाते से 92 हजार डेबिट हुए हैं।
उसने सोचा कि संदेश गलती से 9200 की बजाय 92 हजार रुपये का आ गया होगा। उसने बैंक ऑफ इंडिया में जाकर काटे गए चेक को निकलवा कर इस बात की तसल्ली की कि कहीं गलती से 92 हजार की रकम तो नहीं लिख दी थी। मगर चेक पर 9200 रुपये ही लिखे पाए गए। इसके बाद वह पीएनबी गया। पीएनबी प्रबंधन ने जांच के बाद बताया कि बैंक ऑफ इंडिया ने ही पैसे काटकर अपने ग्राहक के ऋण खाते में डाल दिए हैं। अब अरुण 82800 को पाने के लिए बैंकों के चक्कर काट रहा है।
बैंक प्रबंधन के खिलाफ शहरी पुलिस चौकी मंडी को शिकायत मिली है। मामले की जांच की जा रही है।
यदि आप भी बैंक या उसके कर्मियों की वजह से परेशान हैं या आप बैंक के विषय में और अधिक जानकारी चाहते हैं तो आप हमें bank @janpaksh.com पर शिकायती ईमेल भेजे|