आज फिर नक्सलियों ने महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में पुलिस वाहन को निशाना बनाकर एक ब्लास्ट किया। इस हमले में सी-60 के 15 जवान और एक ड्राइवर शहीद हो गए हैं। महाराष्ट्र के आईजी ने इस खबर की पुष्टि की है। बताया जा रहा है कि जिस पुलिस वाहन को निशाना बनाया गया उसमें सी-60 फोर्स के 15 जवानों और एक ड्राइवर सवार थे।
महाराष्ट्र के डीजीपी सुबोध जायसवाल ने कहा, ‘हम इस हमले का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए तैयार हैं व इस क्षेत्र में कार्रवाई जारी है ताकि इस तरह की घटना की पुनरावृति न हो।’ यह नक्सलियों द्वारा किया गया कायरतापूर्ण हमला है। आगे ऐसी घटना न हो इसके लिए हम अपनी ओर से पूरी कोशिश करेंगे। मौके पर हमारे लोग मौजूद हैं आज शाम तक और अधिक जानकारी मिल पाएगी।
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बताया कि नक्सलियों के इस कायरतापूर्ण हमले में सी-60 फोर्स के 15 जवान शहीद हो गए हैं। उन्होंने शहीदों के परिवारों के प्रति संवेदना जाहिर की और कहा, ‘मैं डीजीपी और गढ़चिरौली एसपी के संपर्क में हूं।’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शहीद हुए जवानों के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा, ‘बहादुर जवानों को सलाम करता हूं। जवानों का बलिदान नहीं भूलेंगे।’