जबसे राजनगर व गाजीपुर के बीच पुल बना हैं तबसे गाजीपुर एरिया में ट्रैफिक हद से ज्यादा बढ़ चुका हैं जिसके कारण सुबह व शाम को ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी रहती हैं| गाजिआबाद पुलिस ट्रैफिक की समस्या को सुलझाने की बजाय उसे विपरीत दिशा में खोड़ा की और मोड़ देते हैं जिससे खोड़ा की तरफ से आ रहे राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाम लग जाता हैं|
राजनगर से आ रहा ट्रैफिक गलत दिशा में 3 तीन कतार बना लेता हैं जिससे की सुबह सुबह रास्ट्रीय राजमार्ग पूरी तरह से अवरुद्ध हो जाता हैं| जब हमने गाजिआबाद पुलिस के अधिकारियो से पुछा की आप ट्रैफिक को गलत दिशा में क्यों भेज रहे हो तो उनका कहना था की ट्रैफिक जाम हो जाता हैं इसलिए हम इसे इस दिशा में भेजते हैं? पुलिस का यह अल्प उपाय अब नासूर बन चूका हैं व लोग 24 घंटे गाडियों को विपरीत दिशा में ले जाते हैं जिसके कारण दुर्घटनाये हो रही हैं|
आज जब हमारे प्रतिनिधि सेक्टर 62 नोयडा से इंदिरापुरम की और जा रहे थे तो सेक्टर 62 के बीच बने भूमिगत मार्ग के अन्दर पुलिस वाले अपनी गाड़ी को रोककर लोगो को गलत तरीके से इंदिरापुरम से सेक्टर 62 नोयडा की और भेज रहे थे और जो लोग सही थे उनसे आगे वाले रास्ते से जाने को कह रहे थे| जब हमारे प्रतिनिधि को रोका गया और उनसे पुछा गया की हमारी गलती कान्हा हैं तो उन लोगो ने कोई जवाब नहीं दिया जबकि उस मार्ग को प्रयोग करने का अधिकार हमारा था| जब हमारे प्रतिनिधि ने SP ट्रैफिक गाजिआबाद को इस विषय पर जानकारी के लिए फ़ोन लगाया तो उन्होंने कोई उत्तर नहीं दिया|
गाजिआबाद पुलिस अवैध रूप से भूमिगत मार्ग में छुपकर लोगो के चालान काट रही थी और लोगो को गुमराह कर रही थी क्योकि अगर वो ट्रैफिक को इंदिरापुरम से सेक्टर 63/62 की और सही तरीके से भेजते तो उन्हें ट्रैफिक की समस्या से जूझना पड़ता लेकिन अब ट्रैफिक को विपरीत व् गलत दिशा में भेजने पर सारा का सारा ट्रैफिक जाम नॉएडा के एरिया में होता तो वो नॉएडा पुलिस की सिरदर्दी होती| वो लोग भूल गए की ऐसा करने से तीन तरफ का ट्रैफिक नॉएडा के रास्ते को पूरी तरह से अवरुद्ध कर देता क्योकि ट्रैफिक तीन तरफ़ा हैं और राजमार्ग की और से तेज गति से आता हैं तो दुर्घटना की संभावना बनी रहती हैं खासकर रात में|
गाजिआबाद पुलिस की बाजीगरी लोगो की जान पर बन आई हैं और इसके कारण समस्या का निदान तो हुआ नहीं लेकिन दुर्घटना की संभावनाए व जाम बढ़ गए हैं व लोग गलत दिशा में गाडी चलाने के लिए प्रेरित हो रहे हैं