कहते हैं प्रतिभा किसी अवसर की मोहताज नहीं होती हैं यह सिद्ध किया हैं अल्मोड़ा में रहने वाले रवि ने| रवि बचपन से ही प्रतिभा के धनी हैं उन्होंने अभी तक कई ऐसे अविष्कारों पर काम किया हैं जो रोजमर्रा की जिंदगी में अभूतपूर्व बदलाव ला सकते हैं जैसे की चलते चलते मोबाइल फ़ोन का रिचार्ज हो जाना|
आजकल रवि अपने एक बेहद ही विलक्षण आविष्कार के लिए ख्याति प्राप्त कर रहे हैं| उनका आविष्कार आने वाले समय के लिए बेहद उपयोगी हो सकता हैं क्योकि सभी देश पेट्रोल व डीजल आधारित वाहनों को छोड़कर इलेक्ट्रिक वाहनों को अपनाने लगे हैं लेकिन इन वाहनों मे बैटरी को रिचार्ज करने में लगने वाला समय इस तकनीक को बेहद जटिल बना देती हैं क्योकि एक बार बैट्री को रिचार्ज करने में कम से कम 4 घंटे लगते हैं और चार घंटे तक आप वाहन को प्रयोग नहीं कर सकते|
अभी तक बैटरी को रिचार्ज करने के दो स्थापित उपाय हैं पहला की आप उसे सीधा बिजली से रिचार्ज करे और दूसरा तरीका यह हैं की आप स्टेशन पर जाकर अपनी बैटरी को रिचार्ज बैटरी से बदलवा ले लेकिन यह तकनीक भी बेहद जटिल व समय खपाने वाली ही हैं और बैटरी की कंडीशन भी इसमें संशय पैदा करती हैं|
अल्मोड़ा के रवि द्वारा जो तकनीक ईजाद की गयी है उसके द्वारा आप कोई भी बैटरी को केवल 1 मिनट में पूरा रिचार्ज कर सकते हैं और एक बार के रिचार्ज में उससे आप 100 किलोमीटर तक जा सकते हैं| पिछले हफ्ते रवि ने अपने इस तकनीक का प्रदर्शन हल्द्वानी के एक पेट्रोल पंप में किया जन्हा उन्होंने कई e रिक्शा चालको के वाहनों को रिचार्ज करके दिखाया|
रवि के अनुसार की साधारण बैटरी इलेक्ट्रोलाइट के सिद्धांत पर चलती हैं| इलेक्ट्रोलाइट के चार्ज व डिस्चार्ज होने पर ही बैटरी चार्ज व डिस्चार्ज होती हैं और यदि हम चार्ज इलेक्ट्रोलाइट बैटरी में डालेंगे तो बैटरी पूरी चार्ज हो जाती हैं| उनके अनुसार जब इलेक्ट्रिक वहां की बैटरी डिस्चार्ज होती हैं तो उस दौरान सल्फुरिक एसिड ओडाल्युट होते रहते हैं और वह उन्ही तत्वों को एक मिनट में अपनी इजाद तकनीक से पूरी तरह रिचार्ज कर देते हैं|
रवि अपनी तकनीक को मार्किट में लाने की पूरी तैयारी कर रहे हैं व इसके लिए वह कई इलेक्ट्रोनिक वाहन कंपनियों से बात भी कर रहे हैं| कई मार्केटिंग कंपनिया भी उनके संपर्क में है ताकि जल्द से जल्द प्रोडक्ट को मार्किट में लाया जा सके| हमारी टीम व उत्तराखंड की तरफ से उन्हें शुभकामनाये|
For more information, Pls contact on 05966 222224 and 05946 222224.