चार्जिंग पर लगे मोबाइल फोन्स में धमाकों की खबरें आए दिन सामने आ रही हैं। ऐसी ही एक दुर्घटना में 10 साल के एक बच्चे की जान चली गई। रिपोर्ट्स के मुताबिक धमाका इतना भयानक था कि जिस बोर्ड में फोन चार्जिंग पर लगा था उसके भी परखच्चे उड़ गए। पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
घटना बदनावर थाना क्षेत्र के वडलीपाडा गांव में रहने वाले चंदू के घर में घटी। उनके घर में स्मार्टफोन पर चार्जिंग पर लगा हुआ था। उनका 10 साल का बेटा लखन वहीं पास में खेल रहा था। अचानक फोन में विस्फोट हो गया। घर के सदस्य कमरे के बाहर थे। जब उन्होंने धमाका सुना तो अंदर को दौड़ पड़े। वहां उन्होंने देखा कि लखन जमीन पर बेसुध पड़ा है। उसे लेकर परिजन अस्पताल भागे। वहां लखन ने दम तोड़ दिया।
इस विस्फोट की चपेट में आए लखन का चेहरा और दोनों पंजे बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया था। पुलिस ने मौके से मोबाइल के टुकड़े इत्यादि बरामद किए हैं। बताया जा रहा है कि धमाका इतना तीव्र था कि जिस स्विचबोर्ड में फोन चार्जिंग पर लगा था उसके परखच्चे उड़ गए।