दिवाली और छठ पूजा के दौरान दिल्ली के रेलवे स्टेशनों पर भीड़ को देखते हुए शुक्रवार से चार प्रमुख स्टेशनों पर प्लैटफॉर्म टिकटों की बिक्री पर कुछ पाबंदियां लगने वाली हैं। इस दौरान अपने रिश्तेदारों, जानकारों आदि को ट्रेन में बिठाने आए लोगों को प्लैटफॉर्म टिकट नहीं मिलेंगे। साथ ही स्टेशन पर आने-जाने वालों के टिकटों की कड़ी चेकिंग भी की जाएगी।
उत्तर रेलवे के प्रवक्ता से मिली जानकारी के अनुसार, नई दिल्ली, पुरानी दिल्ली और आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर 25 अक्टूबर से 2 नवंबर के बीच प्लैटफॉर्म टिकटों की बिक्री पूरी तरह बंद रहेगी। वहीं हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन पर 25 से 27 अक्टूबर तक प्लैटफॉर्म टिकट नहीं बेचे जाएंगे।
हालांकि जो लोग बुजुर्गों, महिलाओं, बच्चों, विकलांगों की मदद के लिए उन्हें स्टेशन पर छोड़ने आएंगे, ऐसे लोगों को इस प्रतिबंध से छूट रहेगी, लेकिन बाकी लोगों को कोई छूट नहीं मिलेगी और पकड़े जाने पर उनके खिलाफ एक्शन लिया जाएगा।