दिल्ली पुलिस ने यूपी और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री रहे नारायण दत्त तिवारी के बेटे रोहित शेखर की हत्या की मिस्ट्री सुलझा ली है। पुलिस के अनुसार रोहित शेखर की पत्नी अपूर्वा ने ही झगड़े के बाद उनकी गला दबाकर हत्या की थी।
क्राइम ब्रांच ने मामले को सुलझाने का दावा करते हुए बताया कि पति-पत्नी के बीच वैवाहिक जीवन में काफी तनाव था और इसी गुस्से में अपूर्वा ने रोहित की हत्या की। हत्या के बाद अगले 90 मिनट में अपूर्वा ने सबूत मिटाए और बाद में जांच में पुलिस को गुमराह करने की कोशिश भी की । पुलिस ने पूछताछ और जांच के बाद 15 और 16 अप्रैल की रात रोहित की हत्या की पूरी कहानी सामने रखी।
क्राइम ब्रांच की टीम ने बताया, ‘रोहित शेखर की मर्डर की गुत्थी पूरी तरह से सुलझ गई है। इस महीने की 16 तारीख को पुलिस को रोहित शेखर की मौत की जानकारी दी गई। इसके बाद जांच शुरू होती है जिससे पता चला कि 10 अप्रैल को रोहित शेखर अपनी मां और कुछ रिश्तेदारों के साथ नैनीताल में वोट डालने के लिए गए थे और 15 अप्रैल को वापस लौटे।
पुलिस के अनुसार, रात में खाना खाने के बाद उनकी मां और रिश्तेदार अपने तिलक लेन बंगले में चले गए। इसके बाद उनके सौतेले भाई भी चले गए और घर के नौकर भी सोने के लिए चले गए। अगले दिन शाम 4 बजे एक नौकर ने देखा कि रोहित शेखर के नाक से खून बह रहा है और कोई हरकत नहीं है। तुरंत ही रोहित शेखर को मैक्स अस्पताल साकेत ले जाया गया और वहां उन्हें मृत घोषित किया गया।
पोस्टमॉर्टम की रिपोर्ट से हत्या का खुलासा होने का दावा करते हुए क्राइम ब्रांच ने कहा, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में स्पष्ट तौर पर कहा गया कि उनकी मौत का कारण मुंह-हाथ और गला दबाने के कारण हुई। हमारी टीम ने 4 दिन तक काफी मशक्कत की और मौजूद सभी लोगों से कई-कई बार पूछताछ की गई। आखिरकार यह जांच में स्पष्ट हो गया कि उनकी पत्नी अपूर्वा तिवारी ने मुंह व गला दबाकर रोहित शेखर की हत्या की थी|
मर्डर के कारण के बारे में पुलिस का दावा है कि अपूर्वा ने यह पहले से प्लान नहीं किया था। जांच टीम का कहना है कि अभी तक की जांच से ऐसा लग रहा है कि मर्डर की पहले से योजना नहीं बनाई गई थी, लेकिन उनकी शादी में काफी दिक्कत थी। क्योकि उत्तराखंड से लौटते हुए रोहित एक महिला रिश्तेदार के साथ रोहित शराब पी रहे थे और इसी कारण अपूर्वा और रोहित में काफी झगड़ा हुआ था।
रोहित शेखर की हत्या मामले में पत्नी अपूर्वा तिवारी को दिल्ली क्राइम ब्रांच ने आज सुबह ही अरेस्ट किया है। अपूर्वा के खिलाफ पुख्ता सबूत मिलने के बाद पुलिस ने गिरफ्तारी की। हत्या वाली रात रोहित और अपूर्वा में झगड़ा हुआ था। सबूत मिटाने के लिए अपूर्वा ने मोबाइल का सभी डाटा डिलीट भी किया था। बता दें कि 16 अप्रैल को रोहित अपने बंगले के कमरे में मृत पाए गए थे। पुलिस ने हत्या की पुष्टि के बाद कई घंटे तक अपूर्वा से पूछताछ की थी।
Get Mudra Loan from www.mudrabank.com