Amul Butter

Real Amul Butter, Truth behind the packet

आज एक खबर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं जिसमे यह कहा जा रहा हैं की अमूल का 100 ग्राम वाला पेकेट बाजार में नकली आ रहा हैं| इसकी जांच पड़ताल के लिए मैंने खुद अमूल के प्रोडक्शन हेड श्री तारक शाह जी, गुजरात से बात की और उस फोटो को whatsapp किया|

जवाब में श्री शाह जी ने बताया की इस फोटो को देखकर यह बताना तो मुश्किल हैं की इनमे से असली कौन हैं और नकली कौन| अपितु उन्होंने अमूल मक्खन की सही पहचान करने के लिए एक चित्र भेजा जिसमे बताया गया था की असली अमूल मक्खन की पहचान क्या हैं|

मित्रो, असली अमूल मक्खन को पहचानने का सही तरिका हैं की अमूल की जो 100 ग्राम वाली टिकिया होगी उसमे जन्हा पर अमूल लिखा हैं वो उभरा हुआ होगा व दूसरी उसकी ख़ास पहचान हैं की अमूल मक्खन के पीछे की तरफ बेस्ट बिफोर को एक लाइन ने घेरा होगा और वो लाइन “AMOOL” के महीन शब्दों से बनी होगी|

आपकी जानकारी के लिए मैं सभी फोटो को आपके साथ शेयर कर रहा हूँ|

आप किसी भी प्रकार की सहायता के लिए हमारी हेल्पलाइन 05946 222224 पर भी संपर्क कर सकते हैं|

Tags:- Check real Amul Butter, Amul Butter reality check, Real Amul Butter, Identify Real Amul Butter, 

www.mudrabank.com | www.kumaun.in | www.janpaksh.com

Leave a Reply