कुर्मांचल bank को लगी करोडो की चपत

कुर्मांचल bank को लगी करोडो की चपत

कुर्मांचल bank को लगी करोडो की चपत
कुर्मांचल bank को लगी करोडो की चपत

दि कूर्मांचल नगर सहकारी बैंक लिमिटेड को जालसाजों ने चार करोड़ अस्सी लाख रुपये की चपत लगा दी है। बैंक के सचिव अक्षय कुमार शाह ने इस मामले में साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में मुकदमा दर्ज कराया है।

पुलिस को दी तहरीर में सचिव ने बताया कि बीती जुलाई में कैश मिलान के बाद इसका पता चला। इसमें एटीएम के जरिये करीब 2.60 करोड़ और चेक और अन्य माध्यम से करीब 2.19 करोड़ की निकासी की गई।

जांच-पड़ताल के दौरान देहरादून, काशीपुर, रुद्रपुर, हल्द्वानी, रानीखेत व कोटद्वार में लगे एटीएम की सीसीटीवी फुटेज खंगाली गईं। बैंक का कहना है कि यह रकम अलग-अलग तिथियों में निकाली गई।

किस एटीएम पर कितनी निकासी

-धर्मपुर, देहरादून, 78.45 लाख रुपये।
-माता मंदिर मार्ग, काशीपुर, 61.06 लाख रुपये।
-दीवान बिल्डिंग, वीर हकीकत राय मार्ग रुद्रपुर, 59.31 लाख रुपये।
-वर्मा काम्पलेक्स मुखानी चौराहा कालाढूंगी रोड, हल्द्वानी, 20.83 लाख रुपये
-ट्रांसपोर्ट नगर रामपुर रोड हल्द्वानी, 20.61 लाख रुपये।
-मून होटल एंड रेस्टोरेंट सदर बाजार रानीखेत, 11.88 लाख रुपये।
-गोपालजी कॉम्पलेक्स सदर बाजार हल्द्वानी, 5.51 लाख रुपये।
-नजीबाबाद रोड कोटद्वार, 2.93 लाख रुपये।
फाइनेंस कंपनी पर लाखों की धोखाधड़ी का आरोप

Leave a Reply