तेजस हादसे का शिकार होते होते बची

तेजस हादसे का शिकार होते होते बची

तेजस हादसे का शिकार होते होते बची
तेजस हादसे का शिकार होते होते बची

देश की पहली प्राइवेट ट्रेन तेजस एक्सप्रेस शनिवार रात एक बड़े हादसे का शिकार होने से बच गई। लखनऊ के पड़ोसी उन्नाव जिले में रेलवे क्रॉसिंग को अवैध तरीके से पार कर रहे एक युवक ने हड़बड़ाहट में अपनी बाइक रेलवे ट्रैक पर ही छोड़ दी, जिससे इंजन के टकराने के बाद आनन-फानन ट्रेन को रोकना पड़ा। बाद में रेलवे पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त बाइक को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू की।

जानकारी के अनुसार, दिल्‍ली से लखनऊ आ रही तेजस एक्सप्रेस शनिवार रात करीब 11.30 बजे उन्नाव के गंगा पुल से गुजर रही थी। उसी समय एक बाइक सवार युवक यहां रेलवे क्रॉसिंग के बंद होने के बावजूद फाटक के नीचे से निकलने का प्रयास कर रहा था। इसी समय सामने से आती ट्रेन को देखकर वह बाइक सहित ट्रैक पर गिर पड़ा और फिर पटरी पर ही बाइक छोड़ कर भाग निकला।

ट्रेन ड्राइवर ने ट्रैक पर बाइक पड़ी देख ब्रेक लगाकर ट्रेन रोकने का प्रयास किया मगर तब तक ट्रेन बाइक से टकरा गई। गेटमैन ने बाइक को हटाकर ट्रैक क्लीयर किया। तब जाकर ट्रेन लखनऊ के लिए रवाना हुई।

इस दौरान करीब पांच मिनट तक ट्रेन रुकी रही। तेजस के रुकने की सूचना कंट्रोल रूम पहुंचते ही हड़कंप मच गया। रेलवे के अधिकारियों ने मौके पर मिली बाइक के नंबर के आधार पर युवक की तलाश शुरू की। आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक एसएन मिश्रा ने बताया बाइक कब्जे में लेकर मामला दर्ज कर लिया है और जांच की जा रही है।

Leave a Reply