RBI Cancelled leave of all officers, know truth

RBI अधिकारियो की छुट्टी रद्द, जाने सच

RBI Cancelled leave of all officers, know truth
RBI Cancelled leave of all officers, know truth

आजकल सोशल मीडिया अफवाह फ़ैलाने का सबसे तेज, सस्ता व असरकारी माध्यम बन चुका हैं व इससे हर दिन आपको सैकड़ों सच्ची/ झूठी जानकारियां मिलती हैं, जिसमे कई तरह के दावे किए जाते हैं। लेकिन ज्यादातर यह झूठे भी साबित होते हैं।

इन दिनों रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के अधिकारियों की छुट्टियां रद्द होने को लेकर एक मेसेज वायरल हो रहा है, जिसे RBI ने फर्जी बताया है। हालांकि, रिजर्व बैंक के स्पष्टीकरण के बाद भी फर्जी मेसेज लगातार शेयर हो रहा है।

सोशल मीडिया में पिछले कई दिनों से वायरल हो रहे मैसेज में कहा जा रहा है कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने अपने अधिकारियों की छुट्टियां रद्द कर दी हैं, कुछ बड़ा होने वाला है। कई यूजर्स ने तो इसे 2000 रुपये के नोट और कश्मीर से भी जोड़ दिया।

दावा किया जा रहा है कि 2000 रुपये के नोट कश्मीर मुद्दो को लेकर बंद किया जा रहा है। साथ में एक न्यूज चैनल का क्लिप भी शेयर किया जा रहा है जिसमें एक एसआईटी की ओर से सरकार को की गई कुछ सिफारिशों के बारे में बताया जा रहा है।