CBDT has not extended ITR date, File till due date.

ITR 31 अगस्त तक भरे, फर्जी संदेशो से सावधान

CBDT has not extended ITR date, File till due date.
CBDT has not extended ITR date, File till due date.

इनकम टैक्स रिटर्न फाइलिंग की लास्ट डेट को लेकर सोशल मीडिया पर एक झूठा मैसेज तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें कहा गया है कि ITR फाइलिंग के लिए एक महीने का समय और मिल गया है और अब आखिरी डेट 31 अगस्त की बजाय 30 सितंबर है। इतना ही नहीं CBDT का एक कथित लेटर भी शेयर किया जा रहा है।

सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्सेज (CBDT) ने स्पष्ट किया है कि ITR फाइलिंग की डेट नहीं बढ़ाई गई है। यह फर्जी मेसेज है। CBDT ने टैक्सपेयर्स से अपील की है कि निर्धारित सीमा, 31 अगस्त 2019 तक ITR फाइल कर लें।

CBDT ने ट्वीट किया, ‘CBDT के संज्ञान में आया है कि सोशल मीडिया पर IT रिटर्न फाइलिंग के लिए समय बढ़ाए जाने को लेकर एक मेसेज शेयर किया जा रहा है। यह स्पष्ट किया जाता है कि यह आदेश सच नहीं है। टैक्सपेयर्स को सलाह दी जाती है कि 31 अगस्त 2019 तक रिटर्न दाखिल कर दें।’

CBDT ने फर्जी लेटर भी जारी किया है जिसमें लिखा गया है कि कई वजहों से टैक्सपेयर्स को ITR फाइल करने में दिक्कत हो रही है और इस वजह से ड्यू डेट को 30 सितंबर 2019 तक के लिए बढ़ा दिया गया है।