दूसरी बार प्रधानमंत्री पद की थपथ लेने जा रहे नरेंद्र मोदी की कैबिनेट में क्या बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह भी शामिल होंगे? गुजरात बीजेपी के अध्यक्ष जीतू वघानी ने ट्वीट कर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष को बधाई भी दे दी है। इससे साफ हो गया है कि मोदी सरकार 2.0 में शाह की एंट्री होगी और किसी दूसरे बड़े नेता को पार्टी अध्यक्ष बनाया जा सकता है।
प्रधानमंत्री श्री @narendramodiजी के नेतृत्व में केन्द्रीय मंत्री मंडल में मजबूत साथी के रूप में सामेल होने पर हमारे पर्थदर्शक एवं मार्गदर्शक श्रध्देय श्री @AmitShahजी से शुभेच्छा मुलाकात की और शुभकामनाएं दी। pic.twitter.com/ckzJKEeBA9— Jitu Vaghani (@jitu_vaghani) May 30, 2019
जीतू वघानी के ट्वीट के बाद से इस बात को लेकर भी अटकलें लगाई जाने लगी हैं कि अमित शाह को देश का अगला गृह या वित्त मंत्री भी बनाया जा सकता है। शाम करीब साढ़े चार बजे गुजरात बीजेपी के अध्यक्ष ने दो तस्वीरें शेयर करते हुए ट्वीट किया, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्रीय मंत्रिमंडल में मजबूत साथी के रूप में शामिल होने पर हमारे पथ प्रदर्शक एवं मार्गदर्शक श्रद्धेय अमित शाह से शुभेच्छा मुलाकात की और शुभकामनाएं दी।’
माना जा रहा है कि अरुण जेटली के सरकार में शामिल होने से इनकार करने के बाद अमित शाह को शामिल करना जरूरी हो गया था। ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि बीजेपी के वरिष्ठ नेता जेपी नड्डा पार्टी के नए अध्यक्ष बन सकते हैं।