Sector 63 Noida, F Block.

टाटा को पॉवर देती नोयडा अथॉरिटी

आजकल नोयडा में स्ट्रीट लाइट्स की स्थिति बहुत अच्छी नहीं हैं क्योकि ज्यादातर सेक्टरो में स्ट्रीट लाइट्स काम नहीं कर रही हैं और जिन क्षेत्रो में जल रही होती हैं उसमे से ज्यादातर खराब मिलती है| जबसे टाटा व नोयडा अथॉरिटी में पूरे नोयडा क्षेत्र के लिए स्ट्रीट लाइट का करार हुआ हैं तबसे स्ट्रीट लाइट की स्तिथि सुधरने की बजाय बिगडती ही गयी है | क्या हम मान ले की इस खराबी के पीछे टाटा पॉवर व नोयडा अथॉरिटी का करार तो नहीं है?

आपको बताते चले की टाटा पॉवर व नोयडा अथॉरिटी के बीच एक करार हुआ हैं जिसमे टाटा पॉवर नोयडा अथॉरिटी के अन्दर आने वाले क्षेत्र में सभी पुरानी स्ट्रीट लाइट को बदलेगी और उसके बदले में LED वाली स्ट्रीट लाइट लगाएगी| इसके बदले नोयडा अथॉरिटी को जो बचत होगी उसका एक बड़ा हिस्सा टाटा पॉवर को मिलेगा|

क्योकि पहले जो स्ट्रीट लाइट नोयडा में लगी थी वो बिजली ज्यादा खर्च करती थी और नयी LED लाइट उस खर्च में लगभग आधे बिल की कमी कर देगी चूंकि टाटा पॉवर इस प्रोजेक्ट को कर रही है तो टाटा पॉवर की साख के अनुसार स्ट्रीट लाइट की गुणवत्ता में भी सुधार होगा|

लेकिन आज स्ट्रीट लाइट को लाकर हालात बहुत सही नहीं है क्योकि ज्यादातर हिस्सों में स्ट्रीट लाइट या तो जल नहीं रही हैं या अधिकतर खराब है| हमारे प्रतिनिधि ने जब सेक्टर 62 व 63 का दौरा किया तो पाया की सेक्टर 63 के A, C ब्लाक में यदा कदा जगह ही स्ट्रीट लाइट जल रही थी व H, F व B ब्लाक पूरी तरह अँधेरे में डूबे हुए हैं|

हमारे प्रतिनिधि ने अपनी जिम्मेवारी निभाते हुए कई बार नोयडा अथॉरिटी के विधुत विभाग को सूचित किया और विधुत विभाग के अधिकारियो ने हमारे प्रतिनिधि को हर बार एक नयी तारीख दी| आज पूरा महिना बीत गया है लेकिन कुछ क्षेत्रो को छोड़कर सभी जगहों की स्थिति यथावत बनी हुई है|

कई बार अधिकारियो को फोटो व विडियो भेजने के बाद अब तो हमें लगने लगा है है की स्ट्रीट लाइट को जान बूझकर ठीक नहीं की जा रही हैं क्योकि अगर स्ट्रीट लाइट ठीक हो जाएगी तो उससे टाटा पॉवर को हानि होगी| क्योकि अगर पहले अगर स्ट्रीट लाइट पर 100 यूनिट बिजली खर्च होती थी तो LED लगाने के बाद 50 यूनिट ही खर्च होती|

लेकिन अगर स्ट्रीट लाइट सही से जल नहीं रही हैं तो वो खपत यूनिट और भी घट जायेगी| क्योकि मिलान पहले जलने वाली स्ट्रीट लाइट की यूनिट व अब खर्च हो रही स्ट्रीट लाइट के बीच होगा तो बिल कम आएगा ही जिससे की टाटा पॉवर को फायदा होगा| साथ ही साथ स्ट्रीट लाइट नहीं जलेगी तो मरम्मत का पैसा भी बचेगा|

यदि आपके यंहा भी इसी प्रकार की कोई शिकायत है तो आप save @ janpaksh.com पर ईमेल करे या +91 5946 222224 whatsapp करे|