OPPO MESHTALK

ओप्पो की MESHTALK तकनीक देश के लिए खतरा

OPPO MESHTALK
OPPO MESHTALK

शघाई में हो रही मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2019 में मोबाइल फ़ोन कंपनियों ने भविष्य के फ़ोन और तकनीक का प्रदर्शन किया| इसमें ओप्पो द्वारा किया गया प्रदर्शन सबसे ज्यादा चौकाने वाला था| इस मोबाइल फ़ोन कंपनी ने एक एप का प्रदर्शन किया जो बिना wifi, ब्लूटूथ व मोबाइल नेटवर्क के 3000 मीटर के अन्दर आपस में आपको बातचीत करने, सन्देश भेजने व वायस मेसेज भेजने की सुविधा देगा|

ओप्पो के अनुसार MESHTALK एक नयी एड होक (अस्थाई) बेतार तकनीक पर काम करेगा और सिर्फ ओप्पो के ही मोबाइल फ़ोन पर इस सुविधा का उपयोग किया जा सकेगा|

ओप्पो की यह तकनीक बहुत ही बेहतरीन हैं लेकिन इस प्रकार की तकनीक भारत जैसे आतंकवाद ग्रस्त देशो के लिए एक खतरे से कम नहीं हैं क्योकि यह तकनीक 3 किलोमीटर तक कार्य करती हैं और इसके लिए किसी wifi, bluetooth व मोबाइल नेटवर्क की जरूरत नहीं हैं इसलिए इसे मॉनिटर किया ही नहीं जा सकता और मॉनिटर ना होने सकने के कारण अपराधी लोग इस तकनीक का अधिक से अधिक प्रयोग करेंगे|

भारत सरकार व सुरक्षा एजेंसियों को चाहिए की वो ओप्पो की इस तकनीक पर प्रयोग करे और जबतक इस तकनीक पर कोई ठोस निति नहीं बनती हैं तब तक इसे भारत में प्रतिबंधित किया जाए|