Mudra Bank

मोदी सरकार की मुद्रा बैंक  देश की सबसे बड़ी योजना हैं जंहा पर गरीब व जरूरत मंद लोगो को बिना किसी गारंटी के मुद्रा लोन प्रदान किया जा रहा हैं| इस योजना के अंतर्गत तीन प्रकार के मुद्रा ऋण दिए जा रहे हैं जो की इस प्रकार से हैं| शिशु, किशोर व तरुण| हर ऋण योजना का अपना एक दायरा हैं जैसे की

मुद्रा शिशु ऋण 

मुद्रा शिशु ऋण योजना के अंतर्गत लोगो को 50 हजार तक के लोन दिए जा रहे हैं और यही लोन सबसे ज्यादा दिए जा रहे हैं| इस लोन को प्राप्त करने के लिए आपको ज्यादा डॉक्यूमेंट नहीं चाहिए और इसके लिए बैंक ज्यादा दिक्कत भी नहीं करता हैं|

मुद्रा किशोर ऋण

मुद्रा किशोर योजना में लोगो को 50000 से लेकर 5 लाख रूपये देने की योजना हैं| इस लोन के अंतर्गत बिना किसी भी गारंटी के लोन दिया जा रहा हैं व इस योजना के अंतर्गत लिए गए लोन में 11 प्रतिशत से लेकर 16 प्रतिशत तक ब्याज दर हैं| यह दर अलग अलग बैंक के हिसाब से हैं| कृपया लोन के आवेदन से पहले नियमो व शर्तो को ध्यानपूर्वक जरूर पढ़ ले|

मुद्रा तरुण योजना

मुद्रा तरुण योजना में आवेदक को 5 लाख से लेकर 10 लाख रूपये ऋण के रूप में देने का प्रावधान हैं| इसमें ब्याज दर भी किशोर से ज्यादा ही हैं| तरुण लोन के लिए आवेदक को कई प्रकार के दस्तावेजो की जरूरत पड़ेगी क्योकि इस प्रकार के ऋण के लिए बैंक कोई भी गारंटी नहीं ले रहा हैं और यही कारण हैं की इस लोन के वापस ना आने का डर सबसे ज्यादा हैं| बैंक इस प्रकार के लोन को देने में कोताही बरतता हैं व पूरी तरह सुनिश्चित होने के पश्चात ही लोन देता हैं|

मित्रो, मुद्रा बैंक के अंतर्गत लिया गया लोन गारंटी मुक्त हैं व केवल व्यावसायिक गतिविधियों के लिए ही दिया जाता हैं| ज्ञात रहे की बैंक केवल उसी को लोन देता हैं जंहा वो सुनिश्चित होता हैं की वो पैसा लौटा पायेगा|

मुद्रा ऋण के लिए आवेदन करना आपका अधिकार हैं व अगर आपसे कोई भी मुद्रा ऋण को पास करवाने के लिए पैसे की मांग करे तो उसे किसी भी सूरत में पैसा ना दे व बैंक के उच्चाधिकारियों व मुद्रा मिशन को संपर्क करे|

अगर   आपके कोई भी सवाल हैं तो आप हमें जरूर लिखे|

For more details visit Mudra Bank website

Thanks for sharing your information & comment.

Leave a Reply