Jio Fiber

Jio to launch FTTH, IPTV combo in 600 PM

Jio Fiber
Jio Fiber

रिलाइंस जिओ फाइबर को लेकर एक बड़ी खबर आ रही है। एक वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार जियो गीगाफाइबर 600 रुपये महीने में उपभोक्ता को ब्रॉडबैंड, लैंडलाइन और टीवी की कॉम्बो सर्विस उपलब्ध कराएगा। कंपनी जियो गीगाफाइबर की काफी समय से टेस्टिंग कर रही थी और अब माना जा रहा है कि जल्द ही इसे कमर्शल यूज के लिए रोलआउट कर दिया जाएगा।

जियो गीगाफाइबर की सर्विस अभी मुंबई, दिल्ली-एनसीआर, अहमदाबाद, जामनगर, सूरत और वड़ोदरा में कुछ चुनिंदा यूजर्स को दी जा रही है और जल्द ही इसे पूरे देशभर में उपलब्ध करा दिया जाएगा। 600 रुपये के प्लान के अलावा यूजर्स 1,000 रुपये देकर इसकी कुछ अतिरिक्त व् प्रीमियम सर्विस का इस्तेमाल कर सकेंगे। इसके साथ ही यूजर्स जियो गीगाफाइबर के स्मार्ट होम नेटवर्क से अपने 40 डिवाइसेज को भी जोड़ सकेंगे।
चल रही है पायलट टेस्टिंग
इस वक्त रिलायंस जियो नई दिल्ली और मुंबई में अपने गीगाफाइबर की पायलट टेस्टिंग कर रहा है। टेस्टिंग के दौरान यह यूजर्स को फ्री में 100जीबी डेटा 100Mbps की स्पीड से उपलब्ध करा रहा है। हालांकि, इसमें यूजर्स से राउटर के लिए 4,500 रुपये का सिक्यॉरिटी डिपॉजिट भी लिया जा रहा है।

कंपनी जियो गीगाफाइबर के जरिए उपभोक्ता को टेलिफोन और टीवी सर्विस भी उपलब्ध कराने वाली है। बताया जा रहा है कि इस सेवा को अगले तीन महीनों में लॉन्च कर दिया जाएगा। कमर्शल लॉन्च होने के बाद जियो की यह ब्रॉडबैंड, टेलिफोन और टेलिविजन सेवा एक साल के लिए फ्री होगी। बता दें कि इस सर्विस के साथ यूजर्स को लैंडलाइन के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग दी जाएगी। साथ ही टीवी चैनलों को यूजर्स तक इंटरनेट प्रोटोकॉल टेलिविजन के जरिए उपलब्ध कराया जाएगा।

100Mbps की स्पीड के साथ जियो गीगाफाइबर की मदद से यूजर्स अपने घर और ऑफिस में लगे सीसीटीवी फुटेज के साथ ही अन्य डेटा को भी क्लाउड पर स्टोर कर सकते हैं और इसे किसी भी डिवाइस से कहीं भी ऐक्सेस किया जा सकेगा।
बीएसएनएल की FTTH सर्विस के होगी टक्कर|

Leave a Reply