हौंडा ने उतारी देश की पहली बीएस6 बाइक

हौंडा ने उतारी देश की पहली बीएस6 बाइक

हौंडा ने उतारी देश की पहली बीएस6 बाइक
हौंडा ने उतारी देश की पहली बीएस6 बाइक

होंडा मोटरसाइकिल ऐंड स्कूटर इंडिया (HMSI) ने नए एक्टिवा 125 के बाद भारत में अपना दूसरा BS6 कंप्लायंट टू-वीलर SP 125 लॉन्च किया है। Honda SP125 कंपनी की पहली BS6 कंप्लायंट 125cc मोटरसाइकिल है। Honda SP125 की शुरुआती कीमत 72,900 रुपये (एक्स-शोरूम प्राइस) है।

होंडा इस मोटरसाइकिल पर 6 साल का वॉरंटी पैकेज ऑफर कर रही है। होंडा की यह मोटरसाइकिल ड्रम और डिस्क इन दो वेरियंट में उपलब्ध है। Honda SP125 बाइक चार अलग-अलग कलर (स्ट्राइकिंग ग्रीन, मैट एक्सिस ग्रे मैटलिक, पर्ल सिरेन ब्लू और इंपीरियल रेड मैटलिक) ऑप्शंस में आई है।

एक्टिवा 125 स्कूटर की तरह होंडा की यह बाइक साइलेंट ACG स्टार्टर और ESP टेक्नॉलजी से लैस है। होंडा का दावा है कि इंटीग्रेटेड हेडलैंप बीम और पासिंग स्विच के साथ आने वाली अपने सेगमेंट की यह पहली मोटरसाइकिल है।

होंडा का कहना है कि उसने इस बाइक में नए फ्यूल-इंजेक्टेड पावरप्लांट का इस्तेमाल किया है। BS6 कंप्लायंट Honda SP125 में 124cc का मोटर है, जो कि 7500 rpm पर 10.8 PS पावर जेनरेट करता है, जो कि CB Shine SP के मुकाबले 0.57 PS ज्यादा पावरफुल है। बाइक में 5 स्पीड ट्रांसमिशन दिया गया है।

होंडा का दावा है कि नई Honda SP 125 BS6 बाइक 16 फीसदी ज्यादा माइलेज और इको-फ्रेंडली राइड देगी। Honda SP 125 में नए फ्रेम, ऑल-LED हेडलैंप, Fi इंडीकेटर के साथ क्लास लीडिंग फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिए गए हैं।

HMSI के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट (सेल्स ऐंड मार्केटिंग) वाई एस गुलेरिया ने बताया, ‘कंपनी ने SP125 बाइक का मास प्रॉडक्शन शुरू कर दिया है और यह नवंबर आखिर तक डीलरशिप्स में पहुंच जाएगी।’

होंडा ने BS6 कंप्लायंट SP 125 मोटरसाइकिल के लिए 19 पेटेंट एप्लीकेशंस फाइल किए हैं। यह बाइक अपडेटेड डिजाइन और फ्यूल-इंजेक्शन के साथ आई है।

Bajaj Pulsar 125 के अलावा अपने सेगमेंट में यह इकलौती बाइक है जो कि 5 स्पीड ट्रांसमिशन के साथ आई है। बाइक का फोर-स्ट्रोक SI इंजन 6,000 rpm पर 10.9 NM का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।

Leave a Reply